उत्तराखंड के तेज गेंदबाज दीपक धपोला रणजी ट्रॉफी 2023-24 सीज़न में धूम मचा रहे हैं। उन्होंने लगातार दो मैचों में उन्होंने हैट्रिक विकेट ले ली है। पहले पुदुचेरी और अब मोहाली में दिल्ली के खिलाफ लगातार तीन गेंदों पर तीन बल्लेबाजों को आउट किया। दिल्ली के खिलाफ एलीट ग्रुप डी के मैच के दूसरे दिन धपोला ने जमकर कहर बरपाया। उन्होंने शुरुआत में ही हैट्रिक ले लिया और इससे दिल्ली की टीम ने 11 रन पर ही 5 विकेट खो दिए।
दीपक धपोला ने अपनी जादूगरी दिल्ली की दूसरी पारी के पहले ओवर की आखिरी गेंद पर ही शुरू कर दी। उन्होंने पहले ही ओवर में ओपनर अर्पित राणा को बिना रन बनाए पवेलियन भेज दिया। अगले ओवर की पहली ही गेंद पर अंडर-19 विश्व कप जीतने वाले कप्तान यश धुल को भी शून्य पर आउट कर दिया। 33 साल के धपोला ने तीसरे विकेट के रूप में अगली गेंद पर क्षितिज शर्मा को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की।
दीपक धपोला रणजी ट्रॉफी के इस सीजन शानदार फॉर्म में हैं। अभी तक 4 मैच की 7 पारियों में वह 23 विकेट ले चुके हैं। दो बार उन्होंने 4 जबकि दो बार 5 विकेट लिए हैं। उनका बेस्ट प्रदर्शन 32 रन देकर 6 विकेट हैं। वह इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर चल रहे हैं।
बता दें कि उत्तराखंड और दिल्ली के बीच खेले जा रहे रणजी मैच में जहां दिल्ली की स्थिति दूसरे दिन बेहद खराब थी। दीपक धपोला के झटकों के बाद दिल्ली 11 रन पर पांच विकेट खो दिया था लेकिन इसके बाद दिल्ली के कप्तान हिम्मत सिंह ने 194 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को अकेले ही संकट से बहार निकाला, उत्तराखंड को जीत के लिए 173 रनों का लक्ष्य दिया। फिलहाल तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर उत्तराखंड छह विकेट के नुकसान पर 95 रन बना चुकी है और अभी भी उत्तराखंड को जीत के लिए 78 रनों की दरकार है।