उत्तराखंड के लिए क्रिकेट ग्राउंड से बड़ी खबर आ रही है। उत्तराखंड की अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए अंडर-19 वीमेंस वनडे ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली है। उत्तराखंड की टीम ने आंध्र प्रदेश को सात विकेट से हराकर इतिहास में पहली बार यह कारनामा कर दिखाया है।
सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में खेले गए इस मुकाबले में आंध्र प्रदेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन उत्तराखंड टीम की शानदार गेंदबाजी के सामने वे ज्यादा देर नहीं टिक सकी और पूरी टीम 102 रनों के कुल स्कोर पर ढेर हो गई। उत्तराखंड की और से कप्तान पूजा राज ने 10 ओवर में 20 रन देकर पांच विकेट चटकाए जबकि साक्षी ने 09 ओवर की गेंदबाजी में 11 रन देकर दो विकेट लिए, इसके अलावा राघवी ने 10 ओवर में 19 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया।
जीत के लिए 103 रनों का पीछा करते हुए टीम उत्तराखंड ने 03 विकेट खोये और 36.1 ओवर के खेल के बाद मुकाबला अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही उत्तराखंड की टीम पहली बार अंडर-19 वन-डे ट्रॉफी के फाइनल में पहुँच गई जहां उनका मुकाबला 18 अक्टूबर को मध्य प्रदेश के साथ होगा।
उत्तराखंड की और से बल्लेबाजी में राघवी ने 32 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। नीलम 31 रन और ज्योति गिरी 12 रन बनाकर नाबाद लौटी। उत्तराखंड जैसे राज्य के लिए यह बड़ी जीत है बता दें कि उत्तराखंड की टीम को दो साल पहले ही बीसीसीआई की मान्यता मिली है, ऐसे में इस टीम की महिला-19 टीम का फाइनल में जगह बनाना शानदार उपलब्धि है जिससे प्रदेश का नाम भी रोशन हुआ है। और पहाड़ की बेटियों ने अपनी इस बड़ी जीत से यह सन्देश भी दिया कि अगर उन्हें मौका मिले तो वो भी क्रिकेट के मैदान में जलवा दिखा सकती हैं। -स्कोरकार्ड देखें-