उत्तराखंड और पॉडिचेरी के बीच चल रहे कूच विहार ट्रॉफी मुकाबले में उत्तराखंड की ओर से संयम अरोरा ने ट्रिपल सेंचुरी लगाकर सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर दिया। जबकि पूर्व में तिहरा शतक लगाने वाले अवनिश सुधा दोहरे शतक से चूक गए और 189 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए। अब तक उत्तराखंड टीम और उसके खिलाड़ियों ने जो रिकॉर्ड बनाये हैं वो बेमिसाल हैं। आइये उनके एक नजर डालते हैं-
लगातार 6 मैच पारी से जीते-उत्तराखंड की टीम ने अब तक खेले गए सभी मैच पारी से जीते हैं, साफ़ है कि पारी से जीतना और लगातार जीतने का यह रिकॉर्ड उत्तराखंड टीम के नाम है।
एक पारी में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड-उत्तराखंड ने रिकॉर्ड सबसे तेज 664 रन बनाकर पारी घोषित की कूच बिहार में इतने तेजी से रन बनाकर घोषित करने के मामले में उत्तराखंड की टीम नंबर 1 है। उत्तराखंड ने इसके लिए 135 ओवर खेले और 5 रन प्रति ओवर की गति से रन बनाये।
एक दिन में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड-उत्तराखंड की टीम ने एक ही दिन में 490 रन बनाकर रिकॉर्ड बनाया। ऐसा कारनामा आज तक कूच बिहार में कोई भी टीम नहीं कर सकी है।
चौथी विकेट के लिए 433 रनों की रोकार्ड पार्टनरशिप-सयंम अरोड़ा और अवनीश सुधा के बीच 433 रनों की रिकॉर्ड पार्टनरशिप ने सबके दिल जीत लिए।
तीसरे विकेट के लिए 303 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी- मेघायल के खिलाफ मैच में संयम और अवनीश ने तीसरे विकेट के लिए 303 रनों की रिकॉर्ड भागेदारी भी निभाई थी।
पांचवे विकेट के लिए 283 रन रिकॉर्ड साझेदारी-तनुष गुसाईं और अखिल रावत ने मणिपुर के खिलाफ पांचवे विकेट के लिए यह रिकॉर्ड साझेदारी निभाई।
दो खिलाडियों ने ठोके तीहरा शतक-उत्तराखंड की टीम से दो खिलाडियों ने ट्रिपल सेंचुरी लगाईं, अवनीश ने 339 और संयम ने 347 रनों की पारी खेली, कूच बिहार में इस साल तीन खिलाड़ियों ने ट्रिपल सेंचुरी लगाई है, इसमें उत्तराखंड के दो खिलाड़ी हैं।
संयम ने ठोके लगातार 5 शतक रिकॉर्ड-उत्तराखंड के संयम अरोड़ा ने लगातार 5 शतक लगाकर, अपने नाम जोड़ा बड़ा कृतिमान।

उत्तराखंड के संयम सीरीज में टॉप स्कोरर- 1006 रन बनाकर सीरीज में अब तक सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं संयम अरोड़ा, अवनीश 883 रन बनाकर दूसरे स्थान पर।
सयम के नाम सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने का रिकॉर्ड- उत्तराखंड के संयम अरोड़ा टीम से 347 रन बनाकर सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी हैं, अवनीश 339 रन बनाकर दूसरे स्थान पर हैं।
संयम ने लगाए सीरीज में सबसे ज्यादा चौके- संयम अरोड़ा सीरीज में अब तक कुल 153 चौके लगाकर पहले स्थान पर हैं, उनके बाद अवनीश सुधा 113 चौके लगाकर दूसरे स्थान पर हैं।
संयम और अवनीश ने एक पारी में लगाए सबसे ज्यादा 51-51 चौके- एक पारी में सबसे अधिक चौके लगाने की बात करें तो यहां भी उत्तराखंड के खिलाडियों का बोलबाला है संयम और अवनीश ने अपनी तिहरा शतक की पारी में 51-51 चौके लगाए हैं, इनके बाद 37 चौकों के साथ दिल्ली के वैभव कांडपाल तीसरे और फिर उत्तराखंड के मनीष 33 चौकों के साथ चौथे स्थान पर हैं।
संयम अरोरा ने सीरीज में लागये सबसे ज्यादा शतक- उत्तराखंड के संयम अरोड़ा सीरीज में 5 शतक लगाकर सीरीज में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी भी हैं। उत्तराखंड के अवनीश भी 3 शतक लगा चुके हैं।
उत्तराखंड के सुमित जुयाल सीरीज में सबसे घातक गेंदबाज- गेंदबाजी में उत्तरखंड के सुमिल जुयाल अब तक सबसे बेस्ट तेज गेंदबाज रहे हैं। तेज गेंदबाजों में उनके नाम 6 मैच में 37 विकेट हैं। सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में वो दूसरे स्थान पर हैं।
')}