उत्तराखंड रोडवेज में सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को विधिवत रूप से लागू कर दिया गया। इस खबर के बाद रोडवेज कर्मियों के बीच ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी। शुक्रवार को रोडवेज के वित्त नियंत्रक पंकज तिवारी ने सभी मंडलीय प्रबंधक, डीजीएम, एजीएम को आदेश जारी किए।
11 अक्टूबर को सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने के आदेश दिया था। लेकिन प्रबंधन की और से इस बारे में कार्यवाही जल्दी पूरी नहीं की जा सकी थी जिसके कारण कर्मचारी परेसानी में थे।
सातवें वेतनमान के लागू हो जाने के बाद कर्मचारियों की सैलरी में 4 हजार से 15 हजार रूपये तक का इजाफा होगा। इसके तहत रोडवेज के करीब 4 हजार स्थाई कर्मचारी और अधिकारी लाभाविंत होंगे।
रोडवेज के कर्मचारी यूनियन ने सरकार और रोडवेज प्रबंधन का आभार व्यक्त किया है। यूनियन के महामंत्री रवि पचौरी ने कहा कि नए वेतनमान के अनुसार देय एरियर का भुगतान भी जल्द देने का प्रयास किया जाए।
विशेष श्रेणी के कर्मियों के वेतनमान को भी बढ़ाने की मांग भी की जा रही है। यदि इन कर्मचारियों का वेतन नहीं बढ़ाया गया तो कर्मचारी संघ आन्दोलन करने के लिए मजबूर होगा। फिलहाल तो सातवें वेतनमान से लाभाविंत कर्मचारी अपनी दिवाली मना रहे हैं। ')}