भारत 5 मैचों की एक दिवशीय श्रृंखला 3-0 से जीतने के लिए जी तोड़ अभ्यास पर जुटी है सभी खिलाड़ी अपने फिटनेस को लेकर भी काफी सजग हैं कोहली तो फिटनेस के मामले में टीम में सबसे आगे रहते हैं और कप्तान की फिटनेस देख और भी खिलाड़ी इसपर जादा तबजू देने लगे हैं पांच वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला रविवार को पल्लेकेले में खेला जायेगा। इस मैच से पहले भारतीय टीम काफी पसीना बहा रहा है।
पिछले मैच में महज 4 रन बनाकर पवेलियन लौटने वाले लोकेश राहुल बैटिंग की प्रैक्टिस करते नजर आए हैं। राहुल के लिए ये मैच निर्णायक भी हो सकता है यदि वो इस मैच में अपना दम नहीं दिखा सके तो उनके बदले अगले मैच में मनीष पांडे को मौका दिया जा सकता है। इस लिहाज से राहुल नेट पर खूब पसीना बहा रहे हैं।
पिछले मैच में धोनी द्वारा खेली गयी पारी टीम इंडिया के लिए जड़ी का काम कर रही है यदि आत्मविश्वास हो तो मैच को किसी भी तरह अपने पक्ष में किया जा सकता है। दुसरे एकदिवशीय मैच में धोनी भारत के लिए संकट मौचक साबित हुए थे भारत ने 8 वें विकेट के लिए नाबाद 100 रनों की साझेदारी बनायीं थी। हालांकि तब 9 नम्बर के बलेबाज भुवनेस्वर कुमार ने कमाल की बेटिंग करते हुए भारत को जीत की दहलीज तक पहुँचाया। इस बार भारतीय टीम अपनी उन गलतियों को सुधार कर मैदान में उत्तरना चाहेगी।
#TeamIndia batsman @klrahul11 sweating it out in the nets ahead of the 3rd ODI against Sri Lanka #SLvIND pic.twitter.com/uv81j4VCmN
— BCCI (@BCCI) August 26, 2017
')}