उत्तराखंड के एक वीर सपूत ने देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी। जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर लाम क्षेत्र में पाकिस्तान की और से सीजफायर का उलंघन किया गया, जिसमे भारतीय सेना ने पाकिस्तान को मुह तोड़ जवाब दिया, इसी दौरान दुश्मनों से लोहा लेते हुए ऋषिकेश का लाल विकास गुरुंग शहीद हो गया। शहीद के घर में सूचना के बाद मातम पसर गया। ऋषिकेश के श्यामपुर ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले विकास गुरुंग 2015 में सेना में भर्ती हुए थे। इनके पिता रमेश गुरुंग भी सेना से ही सेवानिवृत्त हुए हैं।
विकास का छोटा भाई भी सेना में है, शहीद एक माह पहले ही अपने घर आया था, लेकिन अचानक ही उनकी मौत की सुचना के बाद घर में कोहराम मच गया। बता दें कि ईद के दिन ही नवाज के बाद पुरे जम्बू कश्मीर में बॉर्डर और उसके आस पास के इलाकों में स्थिति तनाव पूर्ण हो गई है। ')}