उत्तराखंड की टीम ने वीनू मांकड ट्रॉफी में अंतिम लीग 161 रनों से जीता। अरुणाचल प्रदेश पर इस शानदार जीत के साथ ही उत्तराखंड टीम का ये सफ़र भी वहीं समाप्त हो गया। दुर्भाग्य से उत्तराखंड के दो मुकाबले बारिश के कारण रद हुए थे। इसके चलते टीम क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रही।
बुधवार को अरुणाचल के खिलाफ खिलाफ खेलते हुए उत्तराखंड ने निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट खोकर 360 रन बनाए थे जवाब में अरुणाचल की पूरी टीम को 47.4 ओवर में 199 रनों पर ढेर हो गई। पहली बार बीसीसीआई की प्रतियोगिता में खेलने उतरी टीम उत्तराखंड ने शानदार प्रदर्शन किया। पहले मुकाबले में टीम को बिहार के हाथों हार झेलनी पड़ी। इसके बाद दो मुकाबले बारिश के कारण रद्द हो गए। उसके बाद खेले गए सभी मुकाबले उत्तराखंड ने जीते। अंतिम दो मुकाबलों में उत्तराखंड ने 350 से अधिक का स्कोर खड़ा किया। आपको बता दें कि विजय हजारे ट्रॉफी में भी उत्तराखंड की टीम सिर्फ बिहार के हाथों हार गई थी। इसके अलावा उत्तराखंड ने अपनी टीम में सामिल सभी 7 सात टीमों को शिकस्त दी थी।
आज दून पहुंचेगी टीम-
वीनू माकंड ट्रॉफी में शामिल होने के बाद उत्तराखंड की टीम गुरुवार को दून पहुंचेगी। टीम के समन्वयक और राज्य क्रिकेट संचालन समिति के सदस्य दिव्य नौटियाल ने बताया कि दोपहर 12 बजे टीम जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेगी। ')}