मौसम विभाग ने उत्तराखंड के छह जिलों के लिए बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार विशेषकर कुमाऊं क्षेत्र के उधमसिंह नगर, चंपावत, बागेश्वर, अल्मोड़ा, नैनीताल और पिथौरागढ़ में भारी बारिश की संभावना है। प्रदेश के अन्य इलाकों में भी गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।
अलर्ट को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग ने एडवाजरी जारी है जिसमे सभी जिलाधिकारियों को सतर्क रहने की निर्देश भेज दिए हैं। आपदा प्रबंधन विभाग ने भी मोबाइल लैंडलाइन नंबर जारी किये हैं जिसमे आपातकालीन परिस्थिति में 01352 710 334, टोल फ्री नंबर 1070 इसके साथ ही मोबाइल नंबर 9557 444 44 86, 82660 55523 नंबर पर कॉल किया जा सकता है।