उत्तराखंड में शुक्रवार को कोरोना के 64 नए मामले सामने आए हैं जिसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा तीन हजार के पार हो गया है। राज्य में 3048 कोरोना के मामले हैं जिसमे से 498 एक्टिव केस हैं। 42 लोगों की मौत हुई है। राज्य नियंत्रण कक्ष कोविड-19 द्वारा साम 7 बजे जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, राज्य में रिकवरी रेट 81.4 प्रतिशत और डबलिंग रेट 53.98 दिन है।’
हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज देहरादून में 21, अल्मोड़ा में 08, नैनीताल में 13, पिथौरागढ़ में 01, उधमसिंह नगर में 12, चमोली में 02, बागेश्वर में 03, चंपावत में 02 और हरिद्वार से 02 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं।
विभिन्न जिलों के 76 संक्रमित स्वस्थ होकर अस्पतालों से घरों को गए हैं। अल्मोड़ा के 5, बागेश्वर के 2, चमोली 3, चंपावत 2, देहरादून के 14, हरिद्वार के 13, पौड़ी के 14, टिहरी के 13, उधमसिंह नगर के 10 संक्रमित अब स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। राज्य में कुल 2481 लोग ठीक हो चुके हैं।
जिलेवार मरीजों की संख्या, स्वस्थ और एक्टिव मामले-