प्रदेश में अगले दो दिनों के बाद मैदान से लेकर पहाड़ तक झमाझम बारिश के आसार हैं। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक एक जुलाई से प्रदेश के देहरादून, नैनीताल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चम्पावत, चमोली और टिहरी में भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार, 29 जून ओर 30 जून को मौसम सामान्य बने रहने की संभावना जताई गई है। प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। वहीं, मौसम विज्ञान ने एक जुलाई और 2 जुलाई को बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं बताया गया है कि देहरादून और नैनीताल जिले में भारी बारिश हो सकती है जिसके चलते निचले इलाकों में जल भराव की स्थिति बन सकती है।
मौसम विज्ञानियों का यह भी कहना है कि पहाड़ी इलाकों में संवेदनशील इलाकों में चट्टान गिरने व उससे सड़क मार्ग बाधित हो सकते हैं, नदी नालों का प्रवाह बढ़ सकता है इसलिए सतर्कता बरतनी जरूरी है। विशेषकर वाहन चलाने वाले लोगों को सावधान रहना है और जो लोग नदी और नालों के पास बस्तियों में रहते हैं उन्हें भी सर्तक रहना चाहिए।