एक पिता अपने बेटे की तलाश में दर-दर भटक रहा है, कभी मुंबई में तो कभी अजमेर में उसके होने की सूचना मिलती है, लेकिन पिता जब-जब उसकी तलाश में निकलते हैं तो हर बार निराश होकर ही लौटते हैं। इस बार भी उनके साथ कुछ ऐसा ही हुआ, हैदरबाद के रहने वाले साबिर का बेटा सैफ 2014 से घर से लापता हो गया था।
इस बार भी उन्हें व्हाट्सएप ग्रुप में अपने बेटे की फोटो के साथ ही पीछे एक स्कूटी खड़ी दिख रही थी। स्कूटी के रजिस्टेशन नंबर हल्द्वानी का था। इसी को आधार बनाकर साबिर हल्द्वानी उत्तरखंड पहुंचे। लेकिन यहां पहुंचकर जब उन्हें यह पता चला कि हल्द्वानी पुलिस ने उनके बेटे को फिर से खो दिया तो वो निराश हो गए।
साबिर को पुलिस की मदद से रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर स्कूटी मालिक का पता चला। पता हल्द्वानी में रहने वाले देवेंद्र सैनी का निकला था पूछताछ में मालूम चला कि देवेंद्र सैनी ने ये बच्चा 26 मार्च 2015 को हल्द्वानी कोतवाली पुलिस को सौंप दिया था। देवेन्द्र ने सोशल मीडिया पर भी इस बच्चे के माँ बाप को ढूँढने के लिए भी गुहार लगाईं थी।
हद तो तब हो गयी जब पता चला कि हल्द्वानी पुलिस इस मामले में सैफ के बारे में कुछ बताने के लिए असमंजस में आ गयी क्योंकि वे सैफ को उसके परिवार को नहीं मिला सके और उसे खो भी दिया। सैफ कहाँ है और कैसा है कुछ पता नहीं है। अब चाइल्ड हेल्प लाइन ने भी बच्चे की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस भी पुराने दस्तावेज खंगाल रही है पुलिस सैफ की तलाश में मदद करेगी। ')}