आईपीएल के 15वें सीजन में सबसे ज्यादा चर्चा उत्तराखंड के आयुष बडोनी की हो रही है, लेकिन अब इस कड़ी में उत्तराखंड का एक ओर होनहार खिलाड़ी भी जुड़ गया है जी हाँ हम बात कर रहे हैं नैनीताल जिले के रहने वाले होनहार खिलाड़ी अनुज रावत के बारे में। अनुज रावत ने मुंबई के खिलाफ अपने आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक जमाया और ओर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई।
मुंबई ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए थे जिसके जवाब में आरसीबी ने 18.3 ओवर में तीन विकेट खोकर मैच अपने नाम कर दिया विकेटकीपर/बल्लेबाज अनुज रावत ने 66 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 47 गेंदों का सामना करते हुए छह छक्के और दो चौके लगाए। वे दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन हुए लेकिन तब तक वे अपनी टीम को जीत के नजदीक पहुंचा चुके थे। अनुज रावत ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया खासकर उन्होंने बीच में हेलीकाप्टर शॉट लगाकर छक्का जड़ा। आरसीबी की और से कुल सात छक्के लगे जिसमें छह छक्के अनुज के बल्ले से निकले। उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। इस मैच में कप्तान विराट कोहली ने 48 रनों की पारी खेली।
मैच खत्म होने के बाद उन्होंने कहा कि बहुत अच्छा लगता है। रन बनाकर जीत हासिल की। ऐसा करके बहुत खुशी हो रही है। विराट और फाफ के साथ खुश और एन्जॉय कर रहे हैं।
कौन हैं अनुज रावत-
अनुज रावत बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं शानदार विकेट कीपर भी हैं वे उत्तराखड़ के नैनीताल जिले के एक गाँव से आते हैं। अनुज रावत का जन्म 17 अक्टूबर 1999 को राम नगर, उत्तराखंड में हुआ। वह किसानों के परिवार से आते हैं अनुज के पिता का नाम वीरेंद्र पाल सिंह रावत है। मां आशा रावत गृहणी हैं।
अनुज के बड़े भाई प्रशांत रावत दिल्ली में एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करते हैं। अनुज रावत जिस एकेडमी से खेलते हैं वह विराट कोहली के कोच राजकुमार शर्मा की है। उन्हीं की देखरेख में दिल्ली की टीम से खेल रहे हैं। 2021 राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 80 लाख रुपए में खरीदा था लेकिन अनुज को ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला। इसके बाद वे टीम से रिलीज भी हो गए लेकिन इस साल अनुज रावत पर आरसीबी ने 3.40 करोड़ रुपये की बोली लगाईं और उन्हें अपनी टीम में मिला दिया।
बता दें कि अनुज रावत भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान रह चुके हैं। ICC U19 एशिया कप 2018 विजेता टीम का हिस्सा रहे। प्रथम श्रेणी में शानदार खेल से इस खिलाडी ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। कौन भूल सकेगा विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में खेलते हुए अनुज रावत ने असम के खिलाफ प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया और अपनी पहली पारी में 71 रनों की प्रेरक पारी खेली थी। आज उन्होंने मुंबई के खिलाफ शानदार 66 रनों की पारी खेली जिसके बाद क्रिकेट के जानकार उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं और उन्हें भारत का उभरता हुआ सितारा मान रहे हैं।