अंडर-23 महिला वनडे ट्रॉफी के लीग मुकाबले में उत्तराखंड ने त्रिपुरा को 6 विकेट से हराकर क्वार्टर फाइनल की दावेदारी मजबूत कर दी है। अब कल यानी 12 फरवरी को उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ के बीच आखिरी लीग मुकाबला होना है जिसमे जो टीम जीतेगी उसे क्वार्टर फाइनल में जाने का मौका मिलेगा।
सोमवार को खेले गए मैच में त्रिपुरा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। त्रिपुरा की पूरी टीम 43.5 ओवर में मात्र 53 रनों पर ढेर हो गई, त्रिपुरा के बल्लेबाज एक-एक रन बनाने के संघर्ष कर रहे थे। एक बार उनका स्कोर 37 रन पर तीन विकेट था लेकिन आखिरी के 16 रन बनाने के लिए त्रिपुरा ने 7 विकेट गंवा दिए। निशा मिश्रा ने 6 विकेट लिए, मैच में उत्तराखंड के गेंदबाजों ने 18 मेडेन ओवर भी किये।

जीत के लिए 54 रनों का पीछा करते हुए उत्तराखंड ने चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। ज्योति गिरी ने 18 रन ओर कप्तान राधा चंद ने 12 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली।
बता दें कि इलीट ग्रुप सी से दो टीमें क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। राजस्थान 28 अंकों के साथ पहले स्थान पर है जो नॉकऑउट के लिए लगभग क्वालीफाई कर चुकी है। वहीं, छत्तीसगढ़ 24 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है और 20 अंकों के साथ उत्तराखंड तीसरे स्थान पर मौजूद है। कल होने वाले मुकाबले में उत्तराखंड अगर छत्तीसगढ़ को हरा देता है उनके भी 24 अंक हो जायेंगे, रन रेट बेहतर होने की वजह से उत्तराखंड के लिए क्वार्टर फाइनल में पहुँचने का मौका बन सकता है।
')}