आईआईटी कैंपलास्ट चेन्नई में खेले जा रहे महिला अंडर-23 वनडे क्रिकेट ट्रॉफी में उत्तराखंड ने तमिलनाडु को 8 विकेट से हरा दिया। तमिलनाडु ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और 50 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए। आर्शी चौधरी ने 67 रनों की बेहतरीन पारी खेली। उत्तराखंड की और से अमीषा बिष्ट और राधा चंद ने दो-दो विकेट चटकाए।
जीत के लिए 173 रनों का पीछा करने उतरी उत्तराखंड टीम की शुरुआत बेहद अच्छी रही। पहले विकेट के लिए ज्योति गिरी और राघवी के बीच 47 रनों की साझेदारी हुई। इस स्कोर पर राघवी 18 रन बनाकर पवेलियन लौटी। उसके बाद दूसरे विकेट के लिए ज्योति गिरी व कंचन परिहार के बीच शानदार 119 रनों की भागीदारी हुई है।
जीत के ठीक पहले ज्योति गिरी शानदार 80 रन बनाकर रन आउट हो गई उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके जमाए। कंचन परिहार 63 रन बनाकर नाबाद रही। इस तरह उत्तराखंड ने 42.3 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। तमिलनाडु की ओर से कीर्थना को एकमात्र सफलता हासिल हुई। बता दें कि वीमेन अंडर-23 वनडे ट्रॉफी में उत्तराखंड ने अब तक तीन में से दो मुकाबलों में जीत हासिल की है। एक मुकाबले में राजस्थान के हाथों उसे रोमांचक मुकाबले में तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
देखिये स्कोर कार्ड-
')}