अंडर-23 वीमेंस वनडे ट्रॉफी के लीग मुकाबले आज खत्म हो गए। इसके साथ ही तय हो गया कि चार नॉकऑउट मुकाबले किस-किस टीम के बीच होंगे। पहला क्वार्टर फाइनल मैच आंध्रप्रदेश और चंड़ीगढ़ के बीच खेला जायेगा, दूसरा क्वार्टर फाइनल उत्तराखंड और हिमांचल के बीच जबकि दिल्ली-राजस्थान और झारखण्ड-केरल के बीच क्रमशः तीसरा और चौथा क्वार्टरफ़ाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
बीसीसीआई की वेबसाइट के अनुसार, ये मुकाबले मार्च के आखिरी में खेले जायेंगे। 24 मार्च को उत्तराखंड और हिमांचल की महिलाएं आमने-सामने होंगी। इस बीच में एक महीने से ज्यादा का समय रखा गया है, इसकी वजह सीनियर वीमेंस ट्रॉफी मानी जा रही है, 18 फरवरी से 20 मार्च 2020 तक सीनियर वीमेन्स वनडे ट्रॉफी खेली जानी है।
बता दें कि अंडर-23 वन डे ट्रॉफी के ग्रुप सी से राजस्थान और उत्तराखंड ने क्वार्टरफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है। अगले सीजन उत्तराखंड अंडर-23 महिला टीम को ग्रुप सी से ग्रुप बी में प्रमोट किया जायेगा।
')}