नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच WTC फाइनल के पहले दिन का खेल ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा। दिन के खेल खत्म होने पर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 327-3 रहा। ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड शानदार शतक जड़कर क्रीज पर मौजूद हैं। वह 146 रन बनाकर नाबाद रहे। हेड ने भारत के खिलाफ फाइनल में शतक जड़कर इतिहास रचा है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में सेंचुरी जड़ने वाले वो पहले बल्लेबाज बने हैं। उनके साथ स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ 95 के स्कोर पर खेल रहे हैं। स्मिथ-हेड के बीच अब तक 251 रनों की नाबाद साझेदारी बन चुकी है।
बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय प्लेइंग इलेवन में रविचंद्रन अश्विन को जगह नहीं मिली है। मैच जब शुरू हुआ तो मोहम्मद सिराज ने पारी के चौथे ओवर में ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहला झटका दिया। सिराज ने ओवर की चौथी गेंद आउट स्विंग डाली, जो ख्वाजा के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर केएस भरत के दस्तानों में जा समाईं। ख्वाजा ने 10 गेंदें खेली, लेकिन खाता नहीं खोल सके। इसके बाद शार्दुल ठाकुर ने 22वें ओवर में भारत को दूसरी सफलता दिलाई। सेट बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को विकेट के पीछे कैच आउट करवाया। डेविड वॉर्नर ने 60 गेंद पर 43 रन की पारी खेली।
वॉर्नर के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने भारत को पूरे दिन भर विकेट के लिए तरसाया और चौथे विकेट के लिए 200 रन से अधिक की साझेदारी भी कर डाली। भारत की ओर से शार्दुल, शमी और सिराज को एक-एक विकेट मिला। ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट के नुकसान पर 327 रन बना लिए हैं।ट्रैविस हेड ने नाबाद 146 बनाए। वहीं, स्मिथ ने नाबाद 95 रन की पारी खेली।
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, श्रीकर भरत (w), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लेबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (डब्ल्यू), पैट कमिंस (सी), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड