उत्तराखंड में चार धाम यात्रा शुरू होनी वाली है, चारों धाम के कपाट खुलने का समय भी घोषित हो चूका है, 23 मार्च के दिन यमनोत्री के कपाट खुलने का शुभ मुहूर्त तिथि घोषित होनी बाकी थी जो आज घोषित हो चुकी है।
यमनोत्री मंदिर के कपाट 18 अप्रैल को दोपहर 12:15 बजे खुलेंगे। 18 अप्रैल को 9.00 बजे यमुना माता की डोली शीतकालीन पड़ाव खरसाली से रवाना होगी। आपको बता दें कि इसी दिन गंगोत्री धाम के कपाट भी खुलने हैं।
आज प्रात: काल खरसाली में तीर्थ पुरोहितों द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना के साथ कपाट खुलने का मुहुर्त तय किया गया है। ख़ास बात ये है कि इसी गंगोत्री धाम के कपाट भी 1.15 बजे को खुलने हैं। कपाट खुलने के इस विशेष दिन को अक्षय तृतीय का पर्व है। कपाट खुलने का मुहुर्त तय होने के साथ ही यात्रा को लेकर तैयारियां भी जोरों पर शुरू हो गई है।
आपको जानकारी हो कि श्री केदारनाथ के कपाट 29 अप्रैल 2018 को सुबह 06 बजकर 15 मिनट पर खोले जाएंगे जबकि बदरीनाथ धाम के कपाट 30 अप्रैल 2018 की सुबह साढ़े चार बजे खुलेंगे। चारों धामों की यात्रा को लेकर श्रधालुओं में काफी उत्सुकता देखी जा रही है, पहले ही होटल और गाडियां बुक हो चुकी हैं। ')}