चकराता उत्तराखंड का एक सुंदर पहाड़ी नगर है। रोजमर्रा की जिंदगी और शहरों की धूल-मिटटी से दूर कुछ पल शांति से गुजारने हैं तो चले आएं उत्तराखंड के इस खूबसूरत नगर। आप कुदरती खूबसूरती के साथ-साथ यहां कई साहसी खेलों का भी आनंद ले सकते हैं लेकिन इन दिनों यहां बर्फ़बारी के नज़ारे देखने लायक हैं। चारों तरफ बर्फ ही बर्फ नजर आएगी यहां आने के बाद आपको लगेगा कि आप ख्वाबों की दुनिया की सैर कर रहे हैं क्योंकि यहां की ख़ूबसूरती के साथ यहां की ऐतिहासिक, पुरातात्विक, सामाजिक और सांस्कृतिक विरासत भी आपको अपना बना लेगी।
हम आपको एक वीडियो के माध्यम से चकराता की ख़ूबसूरती दिखा रहे हैं जो कि हाल ही में हुई बारिश और बर्फ़बारी के बाद की है आप एक बार वह वीडियो जरूर देखें, आपको बता देते हैं कि गर्मियों में चकराता के पास मुंडाली, बुधेर, मोइला टॉप, खंडबा, किमोला फॉल और आसपास की चोटियों पर ट्रेकिंग व रेफलिंग कराई जाती है। यहां बुधेर के पास गुफा व छोटी-बड़ी चोटियों की शृंखला है। आजकल यहां बर्फ़बारी का आनंद लेने के लिए पर्यटक यहां आ रहे हैं।
देखिए वीडियो –
')}