उत्तराखंड के मूल निवासी योगी आदित्यनाथ पौड़ी जिले के पंचूर गांव के रहने वाले हैं पौड़ी गढ़वाल से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री भी बने हैं इस तरह से पौड़ी गढ़वाल ने 24 घण्टे मे देश को 2 प्रदेश के मुख्यमंत्री दिऐ।
उनका जन्म 5 जून 1972 को हुआ।
योगी ने गढ़वाल विश्वविध्यालय से गणित मे बीऐससी की।
योगी आदित्यनाथ का वास्तविक नाम अजय सिहं था।
गोरखनाथ मन्दिर के महंत अवैद्यनाथ ने उन्हैं अपना उत्तराधिकारी घोसित किया था।
योगी आदित्यनाथ के नाम सबसे कम उम्र मे सांसद (एमऐलए बनने का रिकोर्ड दर्ज है।
आदित्यनाथ ने 1999, 2004, 2009, 2014 मे लगातार लोकसभा चुनाव जीते हैं।
योगी आदित्यनाथ हिन्दु युवा वाहिनी के संस्थापक भी हैं,
योगी आदित्यनाथ को गोरूखपुर दंगा 2007 का मुख्य आरोपी बनाया गया था। गोरूखपुर में योगी के समर्थक उनके आदेश को कानून की तरह मानते हैं । आदित्यनाथ पर जानलेवा हमले भी हुऐ हैं जिसमे 2008 मे योगी जी बाल बाल बच गये थे ।
इस साल भीजेपी की तरफ से विधानसभा चुनाव में सबसे जादा योगी आदित्यनाथ ने ही चुनावी रैलियां की।
')}