उत्तराखंड का युवा अपने भविष्य को लेकर असमंजस में है। वो जितना इस धरती को प्यार करता है। वो इस धरती के उतना ही दूर चला जाता है। लेकिन ये सिर्फ उसकी मजबूरियां हैं। आज का युवा भी पहाड़ में रहना चाहता है। पहाड़ में खेलना चाहता है। और यहीं अपना जीवन बिताना चाहता है। लेकिन इन सब सपने का एक बड़ा दुश्मन है पहाड़ की शिक्षा और उत्तराखंड की सोती सरकारें।
जी हाँ एक युवा अपने विचारों से सरकार को आगाह करना चाहता है कि अभी भी समय है जब पहाड़ को बचाया जा सकता है। जब गाँव में शिक्षा व्यवस्था ही लचर होती जा रही है तो पलायन तो होगा ही। विडियो में युवक द्वारा सरकार की पोल भी खोली गयी। युवा ने सरकार को अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग की ये विडियो लड़के ने सरकार तक पहुचाने के लिए बनाया है उसने गाँव की परेशानियों से सरकार को रूबरू कराया। यह विडियो फेसबुक पर भी वायरल हो रही है। जो हकीकत है वो सामने है।इस विडियो को सरकार तक पहुचने का कष्ट भी करें शेयर करें- विडियो नीचे देखें-
Also Read-देहरादून से पहाड़ के लिए जीप किराया बढ़ाया गया जानिए कहाँ जाने के कितने रूपये देने होंगे
')}