उत्तराखंड की बेटियों की धार धार गेंदबाजी के सामने पकिस्तान की टीम 170 रनों का टारगेट का पीछा करते महज 74 रन पर आउट हो गयी और भारत ने 95 रनों से शानदार जीत हासिल की. विश्व कप में भारत की ये लगातार तीसरी जीत है . एकता बिष्ट ने शानदार गेंदबाजी कर 18 रन देकर 5 विकेट चटकाए वहीँ मानसी जोशी ने 9 रन देकर 2 विकेट लिए
भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर मात्र 169 रन बनाये पूनम राउत 47, सुषमा वर्मा 33 और दीप्ती शर्मा 28 के आलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज रन नहीं बना पायी उस वक्त लगा कि पकिस्तान की टीम इस टारगेट को हासिल कर लेगी.
लेकिन उन्हें ये पता नहीं था कि भारतीय गेंदबाज अपने सबसे बड़े प्रतिद्वंदी से भारतीय पुरुष टीम की हार का बदला लेने के इरादे से उत्तरी है भारतीय टीम की स्पिनर एकता बिष्ट ने एक के बाद एक पाकिस्तानी खिलाडी को पवेलियम भेजा उन्होंने 10 ओवर में 2 मिडिन ओवर रखते हुए 18 रन दिए और उन्होंने 5 विकेट चटकाए एकता को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मेन ऑफ़ द मैच चुना गया
यह भी पढ़ें-पिथौरागढ़ के 10 वर्षीय हार्दिक ने लिख डाला अंग्रेजी में उपन्यास कायम की पहाड़ी मिसाल
इतना ही आज जैसा की उत्तराखंड की बेटियों का दिन था और सायद पहले से फिक्स था कि पकिस्तान के खिलाफ तो उत्तराखंड की बेटियां ही जलवा दिखाएगी दुसरे छोर पर मानसी जोशी ने शानदार 6.1 ओवर में मात्र 9 रन देकर 2 विकेट चटकाए मंजर तो यह था कि पकिस्तान के 9 खिलाड़ी 10 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए और 4 बलेबाज ऐसे रहे जिन्होंने खाता ही नहीं खोला और वो 38.1 ओवर में ही 74 रन पे ढेर हो गयी.
यह भी पढ़ें -भारत वेस्ट इंडीज मैच भारत को चाहिए 190 रन 50 ओवर में 189 रन बना सकी वेस्टइंडीज ')}