भारत ने चैंपियंस ट्राफी के नोकआउट मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से हरा दिया है दक्षिण अफ्रीका ने भारत को जीत के लिए 192 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे भारत 38 ओवर में ही 2 विकेट के नुक्सान पर हासिल कर लिया भारत का पहला विकेट रोहित शर्मा के रूप में गिरा रोहित ने 12 रन बनाये उसके बाद विराट और शिखर धवन के बीच लम्बी साझेदारी हुई शिखर धवन ने 78 रनों की पारी खेली और वो ताहिर की गेंद पे बड़ा शॉट खेलने के चक्कर ने अपना विकेट गवां बैठे.
उसके बाद युवराज और विराट ने खेल को विजयी टारगेट तक पहुँचाया विराट 76 रन बनाकर नाबाद रहे युवराज ने 23 नाबाद रन बनाए युवराज ने विजयी छका लगाकार मैच भारत की झोली में डाला इस मैच को जितने के साथ ही भारत चैंपियंस ट्राफी के सेमीफाइनल में पहुँच गया है जहाँ 15 जून को उसका मुकाबला बांग्लादेश से होगा जसप्रीत बुमरा को मेन ऑफ़ द मैच चुना गया.
')}