अपने प्यार को पाने के लिए युवतियां अकसर प्रेमी संग भाग जाती हैं और अपनी एक अलग दुनिया बसाती हैं लेकिन हाल ही में रामनगर रोड धुमाकोट देवलाड़ गॉव की एक युवती ने ऐसा किया कि उसके कारनामे से लोग सन्न रह गये
गाँव देवलाड़ निवासी ममता (22) का पीरुमदारा निवासी प्रमोद (26) के साथ प्रेम प्रसंग था दोनों ने अपने इस सम्बन्ध के बारे में घर वालों की भी बताया था लेकिन उनके घरवालों ने इसका विरोध किया और ममता की साथ पास ही के गॉव में कर दी खबर के मुताबित ममता की पिछले महीने की 8 तारिक को शादी हुई थी
सोमवार को सुबह ही ममता घर से लापता हो गयी और परिजनों ने खोज बीन शुरू की खोजबीन के बाद ममता और प्रमोद धुमाकोट के पास जंगल में बेहोश पड़े मिले दोनों ने सल्फास की गोलियां खा ली थी अस्पताल ले जाते समय प्रमोद की मौत हो गयी जबकि ममता ने रामनगर अस्पताल में देर रात दम तोड़ दिया
पुलिस के मुताबित ममता ने अपने मायके में फ़ोन करके बता दिया था कि वो ससुराल से भाग गयी है और उसे मत ढूढना उसके प्रेमी ने जहर खा लिया है। वे साथ जी न सके लेकिन मर तो सकते हैं इसलिए अब वे जीना नहीं चाहती खबर के मुताबित प्रमोद भी घर से बाइक से निकला था उसके दोनों ने जहर खाकर अपनी जान दे दी मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद दोनों शवों की अंत्येष्टि कर दी। ')}