बुधवार को समूचे उत्तराखंड में मौसम विभाग की चेतावनी के बाद अलर्ट जारी किया गया है खास तौर पर चारधाम यात्रा को ध्यान में रखते हुए विशेष सतर्कता बर्ती जा रही है मंगलवार रात से शुरू हुई बारिस से देहरादून हरिद्वार में सुबह के समय अँधेरा छाया रहा हालाँकि सुबह के समय फिर से बारिस शुरू हो गयी देहरादून में लगातार बारिस होने से कई जगह जलभराव होने के समाचार हैं.
रुद्रप्रयाग चमोली उत्तरकाशी में भी भारी बारिस होने का समाचार है जिसके चलते बदरीनाथ हाइवे पर बाजपुर के करीब चट्टान टूट गयी जिसे हटाने का काम अभी भी जारी है हालाँकि सुबह के समय खड़े वाहनों को निकाला जा चूका है नदियाँ उफ्फान पर चल रही हैं अगले 24 घंटे लगातार बारिस होने की संभावना जताई गयी है
रुद्रप्रयाग चमोली पौड़ी में रातभर बारिस होती रही जिससे अलकनंदा नदी का जलस्तर काफी जादा बढ़ गया है गंगोत्री, यमनोत्री की यात्रा सुचारू रूप से चल रही है कुमाउ में पिथोरागढ़ और बागेश्वर बारिश से जादा प्रभावित रहे इलाकों में कई जगह सड़कों पर मालवा आने से रोड बंद हो गयी हैं ')}