चाइना की फ़ोन मेकर कंपनी जियोनी ने जियो के साथ पार्टनरशिप करने का एलान किया है इसके तहत जिन्होंने 16 जून के बाद जियोनी मोबाइल ख़रीदा उन ग्राहकों के लिए जियों के हर रिचार्ज पर 2 जीबी से जादा का फ्री डाटा मिलेगा इतना ही नहीं यह अलग अलग मोबाइल के लिए अलग अलग ऑफर्स दिया गया है इसके अलावा ptym पर आप अपन जियोनी फ़ोन के साथ 700 रुपये से अधिक की शौपिंग पर 500 रुपये की छूट पा सकते हैं.
‘जियो-जियोनी अतिरिक्त डाटा’ जियोनी के स्मार्टफोन खरीदने पर मिलेगा। यह ऑफर 16 जून के बाद खरीदे गए जियोनी स्मार्टफोन पर मिलेगा। इसमें Gionee Pioneer P5L, और Gionee P7 खरीदने पर 2जीबी अतिरिक्त 4जी डाटा हर रिचार्ज पर मिलेगा।
इस मोबाइल्स पर मिलेगा 5 जीबी 4जी डाटा फ्री- Gionee Elife S6, Gionee marathon <5 lite CDMA, Gionee S6s, Gionee Elife S7, Gionee F103 Pro, Marathon M5 Lite, Gionee P7 Max, Gionee F103, Gionee Marathon M5, Gionee S Plus और Marathon M5 Lite, आपके पास ये फ़ोन अगर 16 जून के बाद ख़रीदा है तो इसका फायदा आपको मिलेगा
इसके अलावा इन स्मार्ट फ़ोन पर हर रिचार्ज पर मिलेगा 10 जीबी 4जी डाटा फ्री- Gionee A1, Gionee Marathon M5 Plus, Gionee S6 Pro, and Gionee Elife E8. अगर आपके पास भी 16 जून के बाद ख़रीदा गया जिओनी का स्मार्ट फ़ोन है और जियो का सिम है तो आपको ये फायदे मिल सकेंगे. ')}