उत्तराखंड में गुलदारों की मौत का मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहा, तीन गुलदार हरिद्वार में मृत पाए गए थे जबकि मसूरी में एक शावक का शव मिल था। अब ऋषिकेश रेंज के जंगल में भी एक गुलदार का शव बरामद हुआ है। वन विभाग के अधिकारीयों के मुताबिक इसकी मौत आपसी संघर्स से होना लग रही है। फिलहाल पोस्टमाटर्म कर बिसरा जांच के लिए सुरक्षित रखा गया है ।
सिर्फ एक सप्ताह के अन्दर पांच गुलदारों की मौत से वन विभाग में तो हड़कम्प मचा हुआ है । हरिद्वार में मारे गए तीन गुलदारों की मौत का कारण भी अभी तक सामने नहीं आया है। बताया जा रहा है कि दो-तीन दिनों में इनकी मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा। उधर, वन विभाग और पार्क अधिकारियों ने मौत के कारणों का पता लगाने के लिए राजाजी टाइगर रिजर्व के जंगलों में खाक छानी, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लग सका।
जिम कार्बेट टाइगर रिजर्व में निगरानी तेज कर दी गई है। निदेशक राहुल ने बताया कि रात गश्त करने के साथ ही ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है। इसके अलावा एटीवी पर सवार वन कर्मी संवेदनशील इलाकों में दिन रात गश्त कर रहे हैं।
')}