उत्तराखंड में पलायन रोकने ओर उद्योगों को बढ़वा देने के लिऐ केन्द्र सरकार की कोशिश कामयाब होती दिख रही है ओर जैसे कि प्रधानमंत्री मोदी ने डबल इंजन की ताकत से उत्तराखंड को विकास पथ पर ले जाने का जिम्मा लिया था उसकी यह शुरूहात मानी जा सकती है।
उत्तराखंड के पंतनगर सिडकुल में थाईलैण्ड की चार बड़ी मल्टीनेशनल कम्पनियां निवेश करेंगी।
इसके लिऐ थाईलैण्ड असेम्बली की 3 सदस्यीय टीम उत्तराखण्ड का दौरा करने आई थी
थाईलैण्ड से आया शिष्टमण्डल सिडकुल का दौरा कर पुरी तरह संतुष्ट हैं। जल्द ही निवेश के कागजात पर अन्तिम मोहर लग जाऐगी।
थाईलेण्ड के यहां निवेश करने ओर फेक्ट्रियां लगाने से उत्तराखंड के लगभग 50,000 युवाओं को रोजगार मिलने की संभावना है। सिडकुल उद्योगों ओर फेक्ट्रियों के लिऐ बहुत ही उपयुक्त जगह है यहां पर पहले से ही टाटा, बजाज, नेस्ले जैसी कम्पनियां स्थापित हैं।
')}