कर्णप्रयाग ब्लॉक के सिमली कस्बे में नाबालिग किशोरी के अपहरण की कोशिश करते हुए दो युवकों को स्थानीय लोगों ने दबोच लिया। युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
सुचना के अनुसार घटना कर्णप्रयाग थाना क्षेत्र के सिमली बाजार की है। जहां आज सुबह करीब 9 बजे 17 वर्षीय किशोरी स्कूल जा रही थी। वहां पहले से ही घात लगाए तीन युवक हथियार के दम पर किशोरी को जबरन घसीटकर देहरादून नंबर की गाड़ी में बैठाने लगे तो किशोरी ने शोर मचाना शुरू कर दिया।
इस पर एक युवक ने किशोरी के साथ मारपीट कर दी। यह देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और दो युवकों को पकड़ लिया। जबकि एक युवक भागने में कामयाब रहा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया। किशोरी के परिजनों की तहरीर के आधार पर घटना को अंजाम देने वाले युवकों के खिलाफ थाना कर्णप्रयाग में मुकदमा दर्ज किया गया है। ')}