कर्णप्रयाग पोखरी मार्ग पर मंगलवार देर रात एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी बताया जा रहा है कि कार में सवार दिनों लोगों की मौत हो गयी मंगलवार 30 मई रात 10 बजे पुलिस को सूचना मिली कि पोखरी और कर्णप्रयाग के बीच पिन्गढ के पास सड़क से नीचे एक कार गिरी है जिसके बाद स्थानीय लोगों व पुलिस टीम ने कार में सवार दोनों व्यक्तियों को बाहर निकाला जिसके बाद उन्हें 108 के करिए अस्पताल पहुँचाया गया जहाँ उन्हें मृत घोषित कर दिया गया
मृतकों की पहचान प्रताप सिंह रावत(56) और भगवती (45) के रूप में हुई दोनों चमोली जिले के निवासी बताये जा रहे हैं पुलिस के मुताबिक, दोनों वाहन से कर्णप्रयाग से पोखरी आ रहे थे पुलिस की टीम घटना के कारणों की जांच कर रही है की आखिर किस वजह से दुर्घटना हुई है. ')}