देहरादून में सोमवार को एक दर्दनाक हादसे ने एक परिवार को जिंदगी भर के लिए गम में ढुबो दिया, सुबह करीब 11 बजे शिमला बाईपास चौक से रोहन सेमवाल (17 वर्ष) पुत्र एस के सेमवाल निवासी बंजारावाला परीक्षा देने के बाद घर की और जा रहा था। रोहन शिमला बाईपास स्थित सेंट ज्यूड्स स्कूल में पढ़ता था।
इस दौरान जब वह जब शिमला बाईपास पर अन्दर की और मुड़ रहा था तभी पीछे से आ रहे बेकाबू ट्रक ने उसे कुचल डाला, ड्राईवर मौके पर ही फरार हो गया जबकि हादसे में छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। लोगों ने सुचना आइएसबीटी चौकी पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने रोहन को महंत इंदिरेश अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बताया कि छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों की तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उधर, रोहन की मौत की खबर मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर के बुरा हाल है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है जबकि ट्रक चालक की खोजबीन कर रही है।
वहीं दूसरी और शिमला बाईपास रोड के आगे हरबजवाला के पास एक तेज़ रफ़्तार कार ने पैदल जा रहे युवकों को टक्कर मार दी। जिसमे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची थाना पटेलनगर पुलिस ने घायल युवकों को महंत इंद्रेश अस्पताल में भर्ती किया जहां दोनों का इलाज चल रहा है।
लगातार बढ़ रही दुर्घटनाओं से लगता है कि दून पुलिस और सरकार सड़क हादसों पर लगाम नहीं लग पा रही है। दरअसल ये सभी हादसे रफ़्तार और पुलिस से हुई चूक की वजह से हुई हैं, दिन के समय पर सडक पर ऐसी रफ़्तार से चलने वालों के खिलाफ दून पुलिस को शख्त रवैया अपनाने की जरूरत है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं कम हो सके। ')}