मंगलबार को इनकम टैक्स ने सुबह से ही पुरे देश मैं छापेमारी शुरू कर दी नाकपुर से लेकर देहरादून तक छापेमारी चल रही है देहरादून में उत्तरप्रदेश के राजकीय निर्माण निगम के GM के घर छापेमारी की गयी उनके सम्बन्धी समेत कुल मिलकर 5 जगहों एक साथ छापेमारी की गयी यहाँ तक की सेलाकुई स्थित उनकी फेक्टरी पर भी छापेमारी हुई राजपुर रोड, ढकरानी में स्तिथ उनके घर और फॉर्म हाउस में अभी भी कार्यवाही चल रही है
कानपूर उत्तरप्रदेश में कार्यालय, डिपो और बड़े घरों मैं कई जगहों पर छापेमारी हुई कानपूर में कुल मिलकर 9 जगहों पर छापेमारी की गयी है ')}
CopyAMP code