गुरूवार को जहाँ एक बड़ी दुर्घटना होते होते टली तो दूसरी जगह नैनीताल से कालाढूंगी को आ रही तेज रफ्तार बस नलनी के पास पहाड़ से टकराकर सड़क पर ही पलट गई। जिससे बस में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी लोग राजस्थान के बताये जा रहे हैं
बस संख्या DL-PA-T 7763 नैनीताल से काशीपुर जा रही थी। इस दौरान नलनी ग्राम के पास तकरीबन 5:35 बजे बस सड़क हादसे का शिकार हो गई घटना की सूचना मिलते ही रेस्क्यू के लिए कालाढूंगी थाने से फोर्स भेजी गई है घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया हादसे की सूचना मिलते ही डीएम, सीओ, एएसपी और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंचे। 2 घंटे तक राजमार्ग पर जाम लगा रहा. ')}