देहरादून: एसटीएफ (एंटी ड्रग टास्क फोर्स) टीम ने स्मैक का गौरखधन्धा करने वाले पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है । दोनों यूपी के रामपुर से स्मैक लाकर देहरादून में बेचते थे । दोनों के पास से पुलिस ने 40 ग्राम स्मैक बरामद किया है, पलिस ने बताया कि पकडे गए इन्द्रेश नगर निवासी एक व्यक्ति को नशे की लत थी, वह यूपी से स्मैक लाकर बेचने लगा कुछ दिन बाद उसकी पत्नी भी इस धंधे में उतर गई । पुलिस ने यह बताया कि पकड़ा गया युवक कुछ स्मैक लाकर पत्नी के हाथों बेचने को देता था ताकि किसी को शक ना हो, पटेलनगर थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर दंपति का चालान कर दिया गया।