रणजी क्रिकेट में तीसरे मैच के पहले दिन की पहली पारी में उत्तराखंड की टीम मजबूत स्थिति में है, खराब शुरुआत के बाद भी पहले दिन उत्तराखंड ने 290 रन बना डाले जबकि 5 विकेट पवेलियन लौट चुके थे। पहले दिन के खेल समाप्ति पर सौरभ रावत 115 रन और वैभव भट्ट 15 रन बनाकर नाबाद लौटे।
मंगलवार को भुवनेश्वर के किट स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बेटिंग करने उतरी उत्तराखंड की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और 10 रन के स्कोर पर कर्णवीर 4 रन बनाकर आउट हो गए। 32 रन के स्कोर पर विनीत सक्सेना भी आउट हो गए, विनीत ने 19 रन बनाये, इसके बाद उत्तराखंड को लगातार दो झटके लगे।
38 के स्कोर पर उत्तरखंड ने अपने 4 खिलाडियों को खो दिया। उसके बाद सौरभ रावत और रजत भाटिया ने टीम को संभाला और उत्तराखंड की टीम को संकट से बाहर निकाला। दोनों के बीच पांचवे विकेट के लिए 208 रनों की साझेदारी हुई।
रजत भाटिया ने अपने अनुभव का जोहर दिखाते हुए 156 गेंदों में 121 की पारी खेली, उनकी इस पारी में 15 चौके और 1 छक्का सामिल है। वहीं दूसरी और लम्बे लम्बे छक्के लगाने में माहिर सौरभ रावत ने 256 गेंदों का सामना करते हुए 115 रन बनाए हैं। अपनी पारी में उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के लगाये। रजत भाटिया के आउट होने के बाद वैभव भट्ट क्रीज में उतरे छठे विकेट के लिए दोनों के बीच अब तक 44 रन की भागेदारी हो चुकी है।
बता दें कि उत्तराखंड की टीम अपने पहले दो मैच जीतकर फॉर्म में चल रही है। तो दूसरी और सिक्किम ने भी पहले दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज की है। प्लेट ग्रुप में दोनों टीमों के 13 अंक हैं। सिक्किम पहले और उत्तराखंड दूसरे स्थान पर है। ')}