पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के केजी सेक्टर में एलओसी से सटी बीएसएफ की अग्रिम पोस्ट पर पाकिस्तान की ओर से एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया गया है सुबह करीब साढ़े आठ बजे पाकिस्तान की और से रोकेट लोंचर और आधुनिक हथियारों से गोलाबारी की गयी
भारतीय सेना और सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की पाकिस्तान की ओर से हुई गोलाबारी के जवाबी कार्रवाई में सेना के एक जेओसी और बीएसएफ के हेड कांस्टेबल शहीद हो गए। जबकि 3 अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गए घायल जवानों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है पाकिस्तान की और से लगातार हो रहा सीजफायर भारत के लिए लगातार समस्या का कारण बनी हुई है ऐसे में सेना को जबाबी कार्यवाही के लिए पूरी छूट दी गयी है
अप्रैल में सात बार संघर्ष विराम का उल्लंघन –
पाकिस्तानी सेना ने पुंछ और राजौरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर पिछले महीने सात बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था। उन्होंने 19 अप्रैल को पुंछ सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था और 17 अप्रैल को नौशेरा में अग्रिम चौकी पर मोर्टाटार दागे थे। पाकिस्तान ने इसी सेक्टर में आठ अप्रैल को, पांच अप्रैल को पुंछ जिले में, चार अप्रैल को भीमभर गली सेक्टर में और तीन अप्रैल को बालाकोटे और (दिगवार) पूंछ सेक्टरों में दो स्थानों पर गोलीबारी की थी। ')}