बाहुबली 2 फिल्म की रिकॉर्ड कमाई का सिलसिला जारी है जहाँ बाहुबली इंडिया की 1000 करोड़ कमाई करने वाली पहली फिल्म है वहीँ अमेरिका में इस फिल्म ने 100 करोड़ की कमाई कर ली है जो की अभी तक कि किसी भी भारतीय फिल्म ने यह आंकड़ा नहीं छुआ था
टेड एनालिस्ट और फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा, ”बाहुबली 2′ उत्तर अमेरिका में 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई है। सारे रिकॉर्ड धाराशायी हो गए हैं।
The UNTHINKABLE has happened: #Baahubali2 is the FIRST INDIAN FILM to cross ₹ 100 cr in NORTH AMERICA on Sat. ALL RECORDS SHATTERED @Rentrak
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 7, 2017
')}