सीनियर वीमेन क्रिकेट लीग में उत्तराखंड की टीम ने मणिपुर को रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से हरा दिया, इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड महिला क्रिकेट टीम की यह लगातार चौथी जीत है। आज भुवनेश्वर में आज खेले गए मुकाबले में मणिपुर ने टॉस जीतकर पहले बेटिंग करने का फैसला लिया।
मणिपुर की महिला टीम 49.3 ओवर में 118 रन बनाकर आउट हो गई। मणिपुर की चिन्ग्खेइ ने सबसे अधिक 20 रन की पारी खेली। मणिपुर की टीम को 27 रन एक्स्ट्रा के तौर पर गिफ्ट में मिले। उत्तराखंड की और से रेखा राय और निशा मिश्रा ने 4-4 विकेट अपने नाम किये। कप्तान राधा चंद ने 2 विकेट हासिल करने में सफलता पाई।
जीत के लिए 119 रन का पीछा करते हुए उत्तराखंड की टीम भी एक बार तो लड़खड़ा सी गई थी। टीम ने 49 के स्कोर पर ही 6 विकेट खो दिए थे लेकिन उसके बाद छठे विकेट के लिए ममता कोठियाल (31) और कप्तान राधा (29) ने 48 रन की साझेदारी कर टीम को संकट से उभारा। 97 के स्कोर पर टीम को ममता के रूप में 7 वां झटका लगा। लेकिन उसके बाद 36वें ओवर की आखिरी गेंद पर उत्तराखंड ने 119 रन का तारगेट हासिल कर लगातार चौथी जीत अपनी झोली में डाल दी।
आपको बता दें प्लेट ग्रुप में उत्तराखंड की टीम मेघायल के बाद दूसरे स्थान पर मेघायल ने भी अब तक लगातार चार मैचों में जीत हासिल की है और उनके भी 16 पॉइंट हैं लेकिन रन रेट में आगे होने की वजह से मेघालय पहले स्थान पर बना है। अगला मैच 12 दिसंबर को उत्तराखंड और मेघालय के बीच होना है और यह मैच बता देगा कि कौन सी टीम ज्यादा मजबूत है।