मुख्यमंत्री आवास पर गौशाला का निर्माण पूरा हो गया विधिवत रूप से जिस तरह से उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने अपने आवास पे गौशाला बनवाकर अपने पशु प्रेम का भाव जागृत किया ठीक उसी प्रकार अब मुख्यमंत्री त्रेवेंद्र रावत ने अपने आवास पर भी गाय पालने का फैसला लिया आपको ये स्पष्ट बता दें कि त्रिवेन्द्र रावत पहले से ही पशुपालन प्रेमी हैं वो जब अपने पूर्व आवास सुमन नगर धर्मपुर में रहते थे तो वहां से व्यावसायिक डायरी संचालन भी करते थे
फिलहाल 1 गाय और उसका बछड़ा ही गौशाला में लाया गया है श्री त्रिवेन्द्र रावत और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सुनीता रावत जी ने गाय की पूजा कर गौशाला का शुभारम्भ किया मुख्यमंत्री रावत ने गाय के बछड़े को सहलाया और गाय को गुड चन्ना खिलाया मुख्यमंत्री जी ने कहा गाय हमारी संस्कृति का प्रतीक है गाय को घर में रखने से आध्यात्मिक शान्ति व आनंद की अनुभूति होती है .
')}