उत्तरप्रदेश मे योगी सरकार ओर दोनो प्रदेशों मे भाजपा सरकार आने के बाद उत्तराखंड की विवाधित परिसंपत्ति जिसपे 16 सालों से विवाद चल रहा है ओर आज भी कई सम्पत्तियां जो कि उत्तराखंड की धरती पर होने के बाद भी उत्तरप्रदेश का उन पर कब्जा है । कई सरकारी भवन जमीन ओर नदी, नालो, नहरों पर अभी भी उत्तरप्रदेश सरकार सुलह नही कर रही थी ।
लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार ने उत्तराखंड की 28 नहरो पर कब्जा छोड़ दिया हैं हालांकि अभी भी इन नहरों से लगी खाली जमीन व निरीक्षण भवन को हस्तान्तरित नहीं किया गया है ।
अभी तभी उत्तराखण्ड का इस नहर पर अधिकार हो जाऐगा जब शासनादेश जारी होगा ।
अब जल्द ही सभी परिसम्पतियों का मामला सुलजाया जाऐगा ओर उत्तरप्रदेश बंटवारे की कुछ शेष धनराशि भी उत्तराखंड को लोटाऐगा।
')}
CopyAMP code