उत्तराखंड की बीजेपी सरकार गैरसैण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने पर विचार करेगी अगर सभी की सहमति हुई तो ग्रीष्मकाल मे राजधानी गैरसैण व्यवस्थापित होगी वही शीतकाल मे देहरादून मे काम काज होगा। अभी गैरसैण को सभी सुविधाओं से परिपूर्ण बनाया जाऐगा ताकि वहां पर कार्यप्रणाली सुचारू रूप से चलाई जा सके
उत्तराखंड की भाजपा निर्वाचित विधानसभा का सत्र की शुरूहात मे राज्यपाल केके पाॅल ने इस बात का जिक्र किया उन्होने कहा कि सरकार सभी पहलुंओ पर बारिकी से काम करेगी।
उन्होने कहा कि सरकार सभी सरकारी अस्पतालों के आधुनिकीकरण व जोली ग्रांट हवाई अड्डे को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का बनाने के लिऐ काम करेगी। ')}
उत्तराखंड की दो राजधानियां ग्रीष्मकालीन राजधानी होगी गैरसैण सरकार जल्द करेगी विचार विमर्श
Leave a comment
Leave a comment