रुद्रप्रयाग- जखोली ब्लाक के लिस्वाल्टा गॉव मैं पिछले दिनों हुआ सरोजनी देवी हत्याकांड पुलिस की समझ से बहार हो गया है राजस्व पुलिस ने अब इस हत्याकांड को रेगुलर पुलिस के हवाले कर दिया है अब इस हत्याकांड की गुत्थी रेगुलर पुलिस जल्द से जल्द निकलेगी
गौरतलब है की 3 अप्रैल को सरोजनी देवी बैंक से 1 लाख रूपये की धनराशी घर लायी थी जिसकी भनक लगने पर सरोजनी देवी की हत्या कर दी गयी उनके पति व बेटा साऊथ अफ्रिका मे नौकरी करते है , सास उक्त समय अपनी रिश्तेदारी मे पट्टी नैलचामी गयी हुई थी , सरोजनी देवी घर मे अकेली थी ,इसका फायदा उठाकर सायद लूट के मकसद से उनका क़त्ल कर दिया गया था हत्या करने के बाद उन्हें घर के पीछे बोरी मैं बंद कर मिटटी के अंदर भी दफ्फ्नाया गया जबकि रात के अन्देरे मैं किसी को भनक भी नहीं लगी. जब गाँव वालों द्वारा सरोजनी देवी को ढूँढा गया तो काफी समय बाद उन्हें उनके घर के पीछे ही मिटटी के निचे पाया गया लोगों ने पुलिस को सुचना दी,
उक्त घटना की जानकारी मिलने पर राजस्व पुलिस की टीम तहसीलदार जखोली के नेतृत्व मे घटना स्थल का मुयाना कर विभिन्न धाराओ मे मुकदमा दर्ज कर लाश को पोस्टमारटम के लिये जिला अस्पताल भेज दिया गया , हत्या की सूचना पर जखोली ब्लाक के गाँवो मे दहशत का माहोल था इस घटना से सपुर्ण बाँगर की जनता मे भारी रोष है , जनता हत्यारो की तुरंत गिरफ़्तारी की माँग कर रही है
इस तरह की घटना भी जखोली ब्लाक के जैन्ती गाँव मे पुर्ब मे भी हो चुकी है ! कहा जा रहा है की ये अग्यान्त लोग नेपाल के हो सकते हैं लकिन जबतक सबूत नहीं पाए जाते तब तक कुछ भी कहना अनुचित होगा . ')}