रुद्रप्रयाग के जखोली ब्लॉक में एएनएम केंद्र चौंरा में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही को लेकर डीएम मंगेश घिल्डियाल ने स्वास्थ्य विभाग से स्पष्टीकरण मांगा है। वह सभी जानकारियां मांगी गई है जिससे ऐसी नौबत आई। इधर स्वास्थ्य विभाग भी इस मामले में जांच कराएगा जांच के बाद लापरवाही जिसकी भी होगी बक्सा नहीं जायेगा डीएम ने कहा कि इस तरह की घटनाएं सरकारी तंत्र की नाकाफी बयां करती है इसलिए ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति न हो इसकी पूरी व्यवस्थाएं की जाए।
गौरालब है कि शुक्रवार को जखोली ब्लॉक के भटवाड़ी गांव निवासी इंदिरा देवी अपनी पुत्रवधु लक्ष्मी को प्रसव कराने के लिए एएनएम केंद्र चौंरा ले गई थी लेकिन चौंरा केंद्र में साफ सफाई न होने के कारण संबंधित एएनएम ने प्रसव करने से इनकार कर दिया
उसके बाद परिजन पीडिता को वापिस ले जाने लगे जिसके बाद महिला ने सड़क पर ही बच्चे को जन्म दिया गनीमत रही कि जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ हैं मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सरोज नैथानी ने शुक्रवार को ही संबंधित एएनएम से स्पष्टीकरण तलब कर दिया था उन्होंने कहा था कि सम्बंधित केंद्र का लेबर रूम जांच के दौरान गन्दा पाया गया था जिसके बाद वहां पर सफाई करने के निर्देश दिए गए थे डिलीवरी नहीं कराने जैसी बात नहीं कही गयी थी
')}