उत्तराखंड 38वें राष्ट्रीय खेल के लिए अपनी तैयारी पूरी कर चूका है वही भारतीय ओलम्पिक संघ गोवा में होने वाले 36वें राष्ट्रीय खेल के पूरी तैयारी न होने की वजह से आशंकित है संघ ने हाल ही उत्तराखंड का दौरा किया है भारतीय ओलंपिक संघ को उत्तराखंड भा गया है और हो सकता है कि उत्तराखंड को 38वें राष्ट्रीय खेलों की वजाय 36वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करने का मिल जाए संघ ने इस बात के संकेत भी दे दिए हैं
उन्होंने कहा कि गोवा से अच्छी तैयारिया तो उत्तराखंड ने कर दी हैं गोवा में अभी तक पूरी तैयारियां नहीं हो सकी हैं। ऐसे में 36वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी उत्तराखंड को मिलने की संभावना जताई जा रही है। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के स्तर से इसके संकेत मिलने के बाद राज्य सरकार ने भी तैयारियां तेज कर दी हैं।
आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से राष्ट्रीय खेल नहीं हो पा रहे हैं 2014 में गोवा में 36वें और 2016 में छत्तीसगढ़ में 37वें राष्ट्रीय खेल नहीं हो पाए इस कारण पिछले कुछ वर्षों से इनका क्रम गड़बड़ा गया है बतौर राज्य खेल मंत्री अरविन्द पांडे का कहना है कि 2018 खेलों के लिए तैयारी अंतिम चरण में है यदि 36 वें राष्ट्रीय खेलो की मेजबानी उत्तराखंड को दी जाती है तो वो बिलकुल तैयार हैं. ')}