इस साल ईद पर सलमान खान की फिल्म ट्युबलाइट दर्शकों का भरपूर मनोरजन करनी वाली है फिल्म की कहानी पहाड़ के नोजवान से शुरू होती हैं जानकारी के अनुसार सलमान खान एक फौजी के भाई का रोल निभा रहे हैं
भारत चीन युद्ध के ईर्द गिर्द घुमती इस कहानी का आप भी अनुमान लगा सकते हैं फिल्म में उत्तराखंड की वादियाँ भी नजर आ सकती हैं जिसमे रानीखेत हो सकता है हालांकि फिल्म को कश्मीर लद्दाक और मनाली में शूट किया गया है
फिल्म में उत्तराखंड के मशहूर कलाकार बिजेंद्र काला पहाड़ी दूकानदार की भूमिका में नजर आयेंगे जिसमे वो गढ़वाली संवाद का भी स्तेमाल करेंगे. फिलहाल तो ट्युबलाइट के पोस्टर पर रानीखेत के नाम से बस चल रही है फिल्म देखने के बाद ही पता लगेगा कि क्या असल में फिल्म में उत्तराखंड की वादियाँ दिखाई गयी हैं या नहीं. ')}