हल्द्वानी की एक नौवी कक्षा की छात्रा पर एक शिक्षक की नियत खराब हो गयी शिक्षक ने सब कुछ भूल ऐसा करने की ठानी की सुन के रोंगटे खड़े जाएँ। हल्द्वानी में एक शिक्षक ने छात्रा को स्कूल तक छोड़ने का झांसा देकर कार में बिठा दिया उसके बात स्कूल छोड़ने की बजाय शिक्षक ने कार हल्द्वानी की ओर दौड़ा दी।
जब छात्रा ने इसका विरोध किया तो शिक्षक ने जबरन किडनेप करने की कोशिश की। यह देख छात्रा से शोर मचा दिया जिसके बाद मलुवागांजा में लोगों ने इस शिक्षक की गाडी का पीछा कर घेर लिया। छात्रा की आपबीती सुनकर लोगों की भीड़ ने शिक्षक की जमकर धुनाई कर दी मुखानी थाना पुलिस को सुचना दी गयी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया ।
यह भी पढ़ें –रुद्रप्रयाग जखोली तहसील के गाँव घेघड की प्रियंका ने देहरादून में लगाई फांसी सुसाइड नोट बरामद
छात्रा के परिजनों की ओर से शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। मुकदमे में शिक्षक के खिलाफ सम्बंधित कई धाराओं के केश दर्ज किये गए हैं। कालाढूंगी के पास नयागांव में रहने वाली किशोरी कमोला में माध्यमिक स्कूल में नवीं की छात्रा है।
उसी स्कूल में कुछ समय पूर्व तक कालाढूंगी के पॉलीटेक्निक के पास रहने वाला शिक्षक मोबीन पढ़ाता था। अब उसका दुसरे स्कूल में ट्रांसफर हो गया था लेकिन वो आजकल छुट्टी में घर आया हुआ था। जहाँ उसने बड़ी बारदात करनी चाही लेकिन छात्रा की होशियारी से घटना टल गयी।
')}