हिमाचल के रामपुर में हुए बस हादसे में 28 लोगों की जान चली गई है। यह हादसा इतना भयंकर था कि खाई में लाशों के ढेर लग गए। बचाव में लगे लोग ये मंजर देख रो पड़े। लाशों के बीच कौन जिंदा है ये पता करने में भी बचाव दल और लोगों का दम फूलने लगा इस घटना ने पीड़ित परिवरों को गहरे जख्म दे डाले ये बस रिकांगपियो से सोलन जा रही थी सुबह नौ बजे समय था बस में ज्यादातर लोग तड़के सुबह ही सवार हो गए थे।
लॉन्ग रूट की यह प्राइवेट बस अभी रामपुर के खनेरी के पास पहुंची ही थी कि एक कार को पास देते वक्त बेकाबू हो गई। और 250 मीटर खाई में जा गिरी। जिसमे 28 लोगों की जान चले गयी जबकि 8 अन्य घायल हो गये जिसमे 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
चालक ने बताया कि उसने बस नियंत्रित करने की पूरी कोशिश की मगर यह पेड़ के साथ टकरा कर नदी किनारे जा गिरी। वह भी बस के साथ ही नदी किनारे तक गया मगर जान बच गई। बस में एक पुलिसकर्मी भी सवार था जो जिन्दा बच गया जब घायलों में रोड में लाने की कोशिश की तो इतने लांशे देख वो भी बेवश हो गया फिर कहीं रोड में आकर पुलिस को सुचना दी गयी। इस हादसे में ड्राईवर और कंडक्टर भी घायल हुए हैं। जिसके बाद स्थानीय लोगों और पुलिस ने रेस्क्यू का काम किया। पीड़ित लोगों के घर में घटना के बाद मातम पसर गया है। प्रधानमन्त्री ने घटना पे शोक जाहिर किया है।
यह भी पढ़ें –दुर्घटना से बाल बाल बची बस ब्रेक हुए थे फेल लेकिन तभी हुआ चमत्कार
')}