आईपीएल 10 के फाइनल में मुम्बई ने जब 129 रन मात्र बनाऐ तो लगा कि मुम्बई की हार पक्की है। लेकिन कहते हैं जिस टीम के सर पर बाबा केदार नाथ का हाथ हो उसे कोन हरा सकता है जी हां हार की कगार पर खड़ी मुम्बई की टीम आखिरी समय मे भगवान को याद कर रही थी।
पिछले दिनो ही मुकेश अम्बानी जी ने मुम्बई की जीत के लिए बाबा केदारनाथ मे पूजा करवाई थी । जिसका परिणाम बाबा ने मुम्बई के हाथ ट्रोफी दिला के दिया मुकेश अम्बानी ने जियो की सफलता के लिऐ भी बाबा केदार की शरण ली थी ओर आज जियो की चारों ओर चर्चे हैं। मुंबई ने इससे पहले साल 2013, 2015 में आईपीएल खिताब पर कब्जा किया था इस जीत के बाद अम्बानी केदारनाथ पर अब धन की वर्षा कर सकते हैं।
कल हुऐ मैच मे मुम्बई इण्डियन्स ने पहले खेलते हुऐ 129 रन ही बनाऐ।.जवाब मे पुणे की टी 128 रन ही बना सकी।
मुंबई इंडियंस ने पुणे के खिलाफ फाइनल में 129 रन के लक्ष्य को सफलता पूर्वक बचाकर तीसरी बार आईपीएल खिताब पर कब्जा कर लिया। यह आईपीएल के दस साल के इतिहास में बचाया गया सबसे छोटा स्कोर है। इसके साथ ही यह विश्व की सभी टी-20 लीग के फाइनल में सफलतापूर्वक डिफेंड किया गया सबसे छोटा स्कोर भी है। ')}