रणजी ट्रॉफी में उत्तराखंड की टीम लगातार अच्छा खेल दिखा रही है, रायपुर स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी मुकाबले के तीसरे दिन शनिवार को उत्तराखंड के दो खिलाडियों ने दोहरे शतक ठोक डाले। उत्तराखंड की और से मेहमान खिलाड़ी के रूप में खेल रहे विनीत सक्सेना ने नाबाद 202 रन और कप्तान रजत भाटिया ने 212 रन बनाए हैं।
दोनों की शानदार पारी के चलते टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक चार विकेट खोकर 491 रन बना लिए हैं, जबकि उसकी कुल बढ़त 180 रनों की हो चुकी है। ख़ास बात यह रही कि तीसरे दिन के खेल में उत्तराखंड ने एक भी विकेट नहीं खोया और 316 रन जोड़ डाले।
रिकॉर्ड साझेदारी-
विनीत सक्सेना और रजत भाटिया की जोड़ी ने दूसरे दिन के आखिरी पहर से लेकर तीसरे दिन के तीनों पहर अपने नाम किये, तीसरे दिन मेघायल के गेंदबाज विकेट के लिए भटकते रहे लेकिन अब तक दोनों बल्लेबाजों में 399 रनों की भागेदारी कर रिकॉर्ड बना लिया है। रणजी में पांचवे विकेट के लिए यह रिकॉर्ड साझेदारी है। अभी भी दोनों बल्लेबाज नाबाद मैदान में टिके हैं और उम्मीद है कि आखिरी दिन दोनों इस रिकॉर्ड को और मजबूत करना चाहेंगे।
पहले बल्लेबाजी करने उत्तरी मेघालय की टीम ने 311 रनों का स्कोर बनाया था इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी उत्तराखंड टीम की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही। पहले विकेट के लिए करणवीर और विनीत ने 45 रन जोड़े। इसी स्कोर पर करणवीर 24 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद बल्लेबाज कार्तिक जोशी 6, वैभव पंवार 1 व सौरभ रावत 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
एक समय टीम का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 92 रन था। इसके बाद मैदान पर आए कप्तान रजत भाटिया और दूसरे छोर से टिककर खेल रहे विनीत सक्सेना ने सूझबूझ से बल्लेबाजी की और तीसरे दिन का खेल स्टंप्स होने तक दोनों बल्लेबाज दोहरे शतक ठोककर अविजित हैं। विनीत ने 202 रन बनाने के लिए 506 गेंदे खेली जबकि रजत भाटिया ने 212 रन बनाने के लिए मात्र 340 गेंदों का सामना किया। अब आखिरी दिन उत्तराखंड तेजी से रन बनाकर मेघालय को सस्ते में आउट करना चाहेगी। अब आप नीचे स्कोर कार्ड भी देख लीजिए-