उत्तराखंड में गिरते शिक्षा दांचे को सुधारने के लिए 500 नये अस्थायी शिक्षक भर्ती होंगे। यह शिक्षक बाद में सीधे स्थायी कर दिए जाएंगे। उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्र के कॉलेजों में तो केवल एक ही शिक्षक के भरोसे ग्रेजुएशन और पीजी दोनों चल रहे हैं जुलाई में सत्र शुरू हो जाएगा, लिहाजा सभी कॉलेजों में फिलहाल पूर्ण यूजीसी योग्यता वाले 500 शिक्षक भर्ती किए जाएंगे। बाद में इन्हें स्थायी कर दिया जाएगा। अभी तक अस्थायी शिक्षकों को अधिकतम 25 हजार रुपये वेतन मिलता था, जिसे बढ़ाकर सीधे 35 हजार रुपये कर दिया गया है।
उच्च शिक्षा मंत्री ने दून विवि में आयोजित छात्रसंघ पदाधिकारी सम्मेलन में बताया कि प्रदेश के कॉलेजों में प्रिंसिपल दस दिन के भीतर ज्वाइनिंग देंगे। सम्मेलन में बड़ी संख्या में छात्रों ने पहाड़ के कॉलेजों में शिक्षक व प्रिंसिपल न होने का मुद्दा उठाया। शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने बताया कि प्रिंसिपल के खाली पड़े पदों को भरने के लिए डीपीसी हो चुकी है और जल्दी ही भर्ती प्रकिर्या शुरू हो जाएगी. ')}