बागेश्वर से हल्द्वानी जा रही एक निजी बस रैखोली के समीप 50 मीटर खाई में जा गिरी। घटना सुबह की है जब बागेश्वर से बस यूके-04, 0541 हल्द्वानी को रवाना हुई थी।
20 किमी आगे पर बस ड्राईवर ने भूस्खलन होते देखा तो उसने सबसे पहले सवारियों को निचे उतारा मलवा इतनी तेजी से आया कि ड्राईवर को गाडी पीछे लेने का मौका तक नहीं मिला।
बस मलबे के साथ खिसक कर नीचे खाई में चीड़ के पेड़ पर अटक गई। बस में बैठे लोगों ने बताया कि ड्राईवर ने समय पर सबको गाडी को उत्तरने को कह दिया। जान बचे तो लाखों पाए। बाद में सवारियों को दूसरी गाडी से हल्द्वानी भेजा गया।
https://youtu.be/iMcXfADci_c ')}